
कहा-आमजनो के सहयोग से पिछले 9 वर्षों से जारी गरीबों की सेवा आगे भी रहेगा जारी
गरीबों की सेवा में सबों को आगे आना चाहिए : कुणाल कुमार
भुरकुंडा (रामगढ़)। राष्ट्रीय सेवा मंच सामाजिक संस्था ने प्रत्येक सप्ताह की भांति इस रविवार को भी साप्ताहिक हाट भुरकुंडा में दुर-दराज ग्रामीण क्षेत्रो से दातुन-पत्तल बेचने आने वाले गरीब-जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भुरकुंडा ओपी के एएसआई कुणाल कुमार और मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने लगभग 150 गरीब महिला-पुरूष व बच्चों के बीच पुरी और सब्जी का वितरण किया। मौके पर मुख्य अतिथि भुरकुंडा ओपी के एएसआई कुणाल कुमार ने मंच के इस नेक पहल की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। ऐसे नेक और सामाजिक कार्यों में सबों को सहयोग करना चाहिए। मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा की गरीबों की सेवा ही मंच का उद्देश्य है जो निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने कहा बताया कि जन सहयोग के माध्यम से पिछले 9 वर्षाे से मंच द्वारा गरीबो को भोजन कराया जाता रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, रिंकू वर्णवाल, उदयभान दुबे, शिवकुमार यादव, कारू यादव, लखन राम, लालू उरांव, सुकरा करमाली, राजू मल्होत्रा, संजय यादव, मो. शाहिद, बाबू मिश्रा आलोक सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।