
क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करते रहेंगे रोटेरियन : प्रवीण शर्मा
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा, महिला स्वालंबन, जरूरतमंदों की सेवा के लिए खड़े रहते रोटेरियन
भुरकुंडा (रामगढ़)। रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा ने दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए सोमवार को हेहल स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल को व्हीलचेयर प्रदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। विद्यालय को व्हीलचेयर प्रदान करते हुए क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण शर्मा और सचिव रोटेरियन रंजीत गुप्ता ने बताया
कि दिव्यांग बच्चों को बस से आने के बाद स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बच्चों को बस से उतरने के बाद स्कूल जाने में सुविधा मिल सके इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब ने विद्यालय को व्हीलचेयर प्रदान किया है।
उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण की हरियाली, महिला स्वालंबन, गरीब-जरूरतमंदों की सेवा और जागरूकता फैलाते हुए क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करना ही क्लब का उद्देश्य है। अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा
कि पैराडाइज पब्लिक स्कूल हेहेल के छात्र दिव्यांग हार्दिक पांडेय, रौनक खान, रहमानिया खान आदि बच्चों के लिए रोटरी क्लब द्वारा दिया गया व्हीलचेयर काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन प्रवीण शर्मा, सचिव रोटरी रंजीत गुप्ता, अजय गोयल, डॉ. एनके सिंह, सुषमा शर्मा, रीना गुप्ता सहित विद्यालय के प्राचार्य मो. इकबाल जावेद और विद्यालय परिवार मौजूद थें।