स्पोर्ट्स

मोमिनुल हक ने शतक ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कानपुर में खास काम करने वाले दूसरे बल्लेबाज, खत्म किया 20 साल का सूखा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हज के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए हज पर जाने की जानकारी साझा की थी. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया मिर्जा के लिए हज यात्रा काफी सुकून भरी हो सकती है.

शोएब मलिक ने जनवरी में पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद संग अपनी तीसरी शादी का खुलासा किया था, जिसके बाद यह साफ हो गया था कि सानिया और शोएब अलग हो चुके हैं. 

हालांकि उससे पहले ही दोनों के अलग होने की खबरें काफी तेज़ थीं, जिन्हें मलिक ने तीसरी शादी कर सही साबित कर दिया था. तलाक के बाद से अब तक सानिया एक भी बार असहज या उदास तो नहीं दिखाई दीं, लेकिन शायद उनके मन में उदासी ज़रूर हो, जो हज यात्रा से खत्म हो सकती है. सानिया हज से पहले बॉलीवुड एक्सट्रेस सना के साथ मक्का में नज़र आईं.

इस दौरान सानिया मिर्जा की बहन भी दिखाई दीं. सना ने सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा था, “उमराह हो गया.” बता दें कि सना खान अब बॉलीवुड के किनारा कर चुकी हैं. 

हज पर जाने से पहले सानिया मिर्जा ने सबसे मांगी थी माफी 

हज के लिए जाने से पहले सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर सभी से माफी मांगी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “दोस्तों और करीबियों, मुझे हज का पाक सफर करने का सौभाग्य मिल रहा है.

जैसे कि मैं अपनी ज़िंदगी में बदलाव के सफर पर निकल रही हूं और आप सभी से अपनी सब गलतियों के लिए माफी मांगती हूं. मैं दुआ करती हूं कि अल्लाह मेरी दुआएं कबूल करेगा और मेरा रास्ता दिखाएगा. मुझे बहुत खुशनसीब महसूस हो रहा है.

मुझे अपने विचारों और दुआओं में रखें. यह मेरे लिए ज़िंदगी की बेहद खास सफर रहेगा. मुझे उम्मीद है कि मैं एक बेहतर इंसान बन सकूंगी और अपने ईमान को मज़बूत कर सकूंगी.”

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *