झारखण्डराजनीति

सरना यूनाईटेड फुटबॉल क्लब लपंगा के खिलाड़ी हरीश बेदिया का खेल प्रेमियों ने किया स्वागत

कोलकाता में आयोजित टुर्नामेंट में बंगाल, बिहार और यूपी से मैच खेलकर आने पर हुआ सम्मान

भुरकुंडा (रामगढ़)। सरना यूनाइटेड फुटबॉल क्लब लपंगा के खिलाड़ी सह भदानीनगर के लपंगा बस्ती निवासी सेवालाल बेदिया का पुत्र हरीश बेदिया के संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टुर्नामेंट में नेशनल झारखंड टीम से खेल कर वापस आने पर गुरूवार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भदानीनगर के आईएजी फुटबॉल मैदान में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानीय मुखिया आनंद दुबे और खेल प्रेमियों ने फुटबॉलर हरीश बेदिया को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।

मालूम हो की हरीश बेदिया का चयन झारखंड फुटबॉल टीम से संतोष ट्रॉफी के लिए हुआ था। जहां कल्याणी स्टेडियम कोलकाता में आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट में हरीश ने झारखंड टीम की ओर से बंगाल, बिहार और यूपी की टीम से मैच खेलकर वापस आया है।

इसी खुशी में खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हरीश को बधाई दी। साथ ही जोरदार स्वागत करते हुए सम्मानित किया। बताते चलें कि सरना फुटबॉल क्लब लपंगा के खिलाड़ी हरीश बेदिया कम उम्र में नेशनल टीम में खेलने वाला रामगढ़ जिला का दूसरा खिलाड़ी बनने का गौरव पाया है।

मौके पर स्थानीय मुखिया आनंद दुबे, सेवालाल बेदिया, जाबिर अंसारी, हाशिम अंसारी, सुनील बेदिया, बृजमोहन प्रसाद, बालदेव बेदिया, जाहेरन करमाली, चंद्रिका चौधरी, राज करमाली, गौतम बेदिया, अंकित बेदिया, सूरज बेदिया, रमेश, तपेश, गज्जू, प्रीतम सहित कोच, मैनेजर और दर्जनों खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए हरीश के उज्जवल भविष्य की कामना की।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *