
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। अरगड्डा के नव प्राथमिक विद्यालय नीचे धौड़ा के प्रांगण में स्कूली छात्रों के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें कक्षा पहली से दूसरा तक के 20 छात्राओं के बीच स्वेटर स्कूली पोशाक जूता मौजा बांटे गए.
अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ सीआरपी आशुतोष सिन्हा ,विद्यालय संयोजिका के नसीमा खातून, अध्यक्ष शनि गोप व अन्य ने बच्चों को अपने हाथ से स्कूल सामग्री दिया. साथ ही प्रतिदिन पोशाक पहनकर स्कूल आने, इसकी देखभाल अच्छे से करने के बारे में भी बतलाया।
मौके पर प्रधानाध्यापिका सबिता कुमारी, शिक्षक रवि हांसदा, अनिल साहू, गीता देवी, अनिता देवी, समता देवी, दीपा देवी, पार्वती देवी, रसोईया अनिता कुमारी सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।