
महावीरी झंडा की खरीदारी करते रामनवमी समिति के अध्यक्ष व मुखिया
रजरप्पा। रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर में श्री श्री महा रामनवमी पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है,हिन्दू सनातन धर्म के लोग भगवा रंग में डूब चुके हैं, हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा का त्यौहार रामनवमी पूजा की तैयारी में जुटे है, चितरपुर में विभिन्न अखाड़ों की साफ सफाई की गई इस बाबत चितरपुर के कई टोला में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा एवं चितरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया भानु प्रकाश महतो के नेतृत्व में कई टोला के सड़कों की साफ सफाई की गई,
इस दौरान रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा ने बताया कि चितरपुर में बड़ी भव्य तरीका व भक्ति भाव से राम भक्तों द्वारा रामनवमी का जुलूस प्रदर्शन किया जाता है तथा विभिन्न अखाड़ों में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन किया जाता है व लाठी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, रामनवमी के अवसर पर एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की की जाएंगी जय श्री राम के जोरदार उद्घोष से पूरा भक्ति में डूब जाएगा
क्षेत्र चितरपुर के विभिन्न टोला में अस्त्र शस्त्र और लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाता है! रामनवमी पूजा को लेकर चितरपुर में रोड किनारे कई दुकानों में महावीरी झंडा, भगवा झंडा से पट्टा रहा, झंडू की बिक्री जमकर हो रही है हिंदू समुदाय के द्वारा झंडे की खरीददारी चरम पर है।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया भानु प्रकाश ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों में काफी खुशी है धर्म के प्रति आस्था है पूरा चितरपुर क्षेत्र भक्तिमय का माहौल है, आपसे प्रेम भाव और सदभावना पूर्वक ढंग से पूरे चितरपुर में रामनवमी का महा जुलूस निकाला जाएगा जिसमें हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष शामिल होंगे।
इस मौके पर श्री श्री महा रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्रशेखर पटवा चितरपुर पूर्वी मुखिया भानु प्रकाश महतो एवं अन्य सदस्यों के द्वारा बजरंगी झंडा की खरीदारी की गई। इस मौके पर संरक्षक कुलदीप सिंह, सुनील यादव मुकेश यादव गोपाल चौधरी युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी पवन शर्मा, हर्ष चौधरी, सचिव विशाल सोनी विष्णु प्रसाद करण वर्मा
निक्की चौधरी विश्वास पोद्दार राहुल प्रजापति रवि रंजन राजेंद्र सोनी पवन वर्मा तरुण वर्मा रवि प्रजापति ऋतिक सोनी पप्पू केवट अमित वर्मा सत्येंद्र नायक रवि रंजन गुप्ता गौतम रविदास विष्णु रविदास परमेश्वर प्रजापति राजू कुमार दीपक साहू मोहित प्रजापति सहित रामनवमी पूजा समिति के दर्जनों सदस्य शामिल थे।