फाइनेंस

Nikkei Index: जापान के शेयर मार्केट में हाहाकार, चीन में जोरदार तेजी; भारत पर क्या होगा असर?

भारतीय शेयर बाजार लगातार नए शिखर पर जा रहा है और आज फिर से नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत की है. बैंक निफ्टी की तेजी बरकरार है पर ये अपने रिकॉर्ड हाई से चंद अंक दूर है. आईटी स्टॉक्स की लगातार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. सेंसेक्स ने आज 77,100 का स्तर भी पार करके नया इतिहास रच दिया है और निफ्टी 23500 के करीब आ गया है.

बाजार की ऐतिहासिक ऊंचाई पर शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक स्तर पर शुरुआत हुई है और आज बीएसई सेंसेक्स ने 495 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 77,102.05 पर ओपनिंग दिखाई है. एनएसई निफ्टी 158 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 23480.95 पर खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी का ये रिकॉर्ड हाई लेवल है.

बैंक निफ्टी ने भरा जोश-आईटी स्टॉक्स में रैली जारी

बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और आज ये 50,186 के हाई लेवल तक जा चुका है. फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ही केवल गिरावट के लाल दायरे में हैं. आईटी स्टॉक्स की रैली जारी है और ये करीब एक फीसदी ऊपर है. निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है.

मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर

मिडकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड ऊंचाई का सिलसिला लगातार जारी है और ये शेयर लंबे समय से बाजार में जोश भर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के 25 शेयरों में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 6 स्टॉक्स में गिरावट बनी हुई है.

430 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो ये 431.18 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. इस तरह पहली बार 430 लाख करोड़ रुपये को पहली बार पार कर लिया है.

सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में नेस्ले में 1.34 फीसदी की उछाल देखी जा रही है जबकि विप्रो 1.23 फीसदी ऊपर है. टेक महिंद्रा 1.15 फीसदी और टीसीएस 1.10 फीसदी चढ़े हैं. एचसीएल टेक 1.08 फीसदी बढ़ा है.

निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 8 शेयरों में गिरावट है. डीवीज लैब 2.84 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. एचडीएफसी लाइफ 2.50 फीसदी ऊपर है और एलटीआई माइंडट्री में 1.81 फीसदी की उछाल है. श्रीराम फाइनेंस और विप्रो में  1.49-1.35 फीसदी की मजबूती है.

प्री-ओपन में ही बाजार का नया रिकॉर्ड

प्री-ओपनिंग में बाजार में बीएसई सेंसेक्स 498 अंक या 0.65 फीसदी चढ़कर 77105 के लेवल पर था. वहीं एनएसई निफ्टी 157.40 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 23480 पर दिख रहा था.

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *