Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

जेईई मेंस में डीएवी गिद्दी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

गिद्दी। राष्ट्रीय स्तर पर देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में डीएवी गिद्दी ए के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित कर नए कीर्तिमान स्थापित किए।विदित हो कि विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने जे ई ई मेंस परीक्षा में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय तथा पूरे कोयलांचल का नाम रौशन किए।

विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार ने 98.30 परसेंटाइल लाकर इस पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।वहीं रोनित सिंह ने 97.47 परसेंटाइल तथा सत्यम कुमार ने 97.30 परसेंटाइल लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।एक अन्य छात्र सनी कुमार ने 78.45 परसेंटाइल लाया।

विद्यालय के प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने विद्यालय में दोनों टॉपर विद्यार्थियों आदित्य और सत्यम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं।सभी चारों विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कठिन परिश्रम के द्वारा किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने सभी बच्चों को और उनके अभिभावक लोगो को शुभकामनाएं दीं। आदित्य कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों तथा माता-पिता को दिया है। सत्यम कुमार ने कहा की कठिन परिश्रम और नियमित पठन-पाठन के द्वारा कि यह कार्य सुनिश्चित हुआ है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *