
रिपोर्ट सज्जाद आरिफ
दुलमी । दुलमी प्रखंड बुध बाजार सिरु में बीस सूत्री अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस प्रवक्ता सह मीडिया चेयरमैन सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सुधीर मंगलेश ने कहा कि राहुल गांधी जी की सोच सदैव जनहित, सामाजिक न्याय और पर्यावरण संतुलन पर केंद्रित रही है।
उनके जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए आज हमने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और क्षेत्र में पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में जरूरी कदम है।
हम सभी को इस दिशा में आगे आना चाहिए। राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। मौके पर उतम कुमार, करमू कुमार, बिनोद कुमार, बबलू कुमार, कुंदन कुमार, बाल किशोर महतो, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, मंटू कुमार, दिलचंद महतो, बिरसा कुमार, सिकेन्दर कुमार आदि उपस्थित थे।