Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

हजारीबाग शहर के बीच लेपो रोड में सट्टेबाजी का खेल खुब फल फूल रहा है सट्टेबाजी का खेल

सट्टेबाजी के खेल में युवा गंवा रहे हैं अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई

जिला प्रशासन इस गोरख धंधे पर अविलंब रोक लगाए या फिर इसके खिलाफ मोर्चा खोलने क़ो अभिभावक होंगे विवश

हजारीबाग। शहर के बीचो बीच लेपो रोड में सट्टेबाजी का खेल खुब फल फूल रहा है। सट्टेबाजी के इस खेल में युवा अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। लगातार इसकी शिकायतें आ रही है।इस में हजारीबाग के नौजवान अपने गाढ़ी कमाई गवा रहें हैं। इसके चलते घर परिवार वालों का बुरा हाल है।

गार्जियन अपने बच्चों को कैसे इस दलदल से बाहर निकाले, इसकी जुगत भिड़ा रहे हैं। बहुत मिन्नतें के बाद भी युवक इस लत को छोड़ने को तैयार नही है। अभिभावकों में इस बात कों लेकर जिला प्रशासन के प्रति गहरा क्षोभ है। अभिभावकों का मानना है कि क्या इसकी तनिक सा भी भनक पुलिस और जिला प्रशासन क़ो नही है

या फिर प्रशासन जानते हुए भी इसे नजरअंदाज कर रहा है।इस पर जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करें,नहीं तो हजारीबाग की आम जनता को इस सट्टेबाजी के गोरख धंधे के खिलाफ सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।और इसकी तमाम जवाबदेही जिला पुलिस व प्रशासन की होगी।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *