गिद्दी पंचायत ख के दोनों 4-5आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया ने छोटे छोटे बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण

गिद्दी। डाडी प्रखंड के गिद्दी पंचायत ख के आंगनवाड़ी न.04 और आंगनवाड़ी न.05( दोनों आंगनवाड़ी) केन्द्रों में गिद्दी ख पंचायत की मुखिया श्रीमती उषा देवी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 04 में 15स्वेटर और आंगनबाड़ी केंद्र 05 में 17 स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया श्रीमती उषा देवी ने छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि सरकार द्वारा ठंड से बचने के लिए सरकार से उपलब्ध कराए गए स्वेटर कों पहनाकर ही अभिभावक बच्चों कों केंद्र तक लाने का कष्ट किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर मुखिया श्रीमती उषा देवी,वार्ड सदस्य पूनम कुमारी,फूलकुमारी देवो,आंगनबाड़ी सेविका यशोदा देवी, किरण भारती सहायिका,मुकेश कुमार, रेनू देवी,डिम्पल देवी,गीता देवी,लता देवी, रोमा देवी आरती देवी आदि लोग उपस्थित थे ।