मुखिया ने सोलर आधारित जल मीनार लगाने को लेकर ग्राम सभा कर लाभुक समिति का चयन किया

रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। मुखिया उषा देवी ने रविवार को गिद्दी ख पंचायत में दो स्वीकृत योजना सोलर आधारित जल मीनार का अधिस्थापना कार्य के सफल संचालन के लिए हनुमान चौक व गांधी चौक स्थित अलग-अलग स्थलों पर ग्राम सभा किया।
ग्राम सभा में सर्वसम्मति से दो सोलर आधारित जल मीनार अलग-अलग स्थलो पर लगाने के लिए दो लाभुक समिति का चयन किया गया। मौके पर मुखिया उषा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत गिद्दी ख में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत योजना हनुमान चौक कुआं के पास दो लाख 50 हजार रूपये की लागत से सोलर आधारित जल मीनार लगाने के लिए लाभुक समिति का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष रोहित करमाली व सचिव उदय कुमार को चुना गया। जबकि निगरानी समिति सदस्य के रूप में प्रमोद कुमार पिता- स्वर्गीय रामेश्वर राय, धन्ना दत्ता पिता- स्वर्गीय सुनील रंजन दत्ता व राजेश सिंह पिता- स्वर्गीय धनेश्वर सिंह को रखा गया है।
वहीं ग्राम पंचायत गिद्दी ख गांधी चौक स्थित मनोज राम डिलर के पास 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत योजना दो लाख 50 हजार रूपये की लागत से सोलर आधारित जल मीनार लगाने के लिए लाभुक समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अरविंद साहू पिता- मोती साहू, सचिव उमेश कुमार बैठा पिता- फुला बैठा को चुना गया।
जबकि निगरानी समिति में सदस्य के रूप में भूषण प्रसाद पिता- स्वर्गीय राजेंद्र शाह, लाल बाबू सिंह पिता- स्वर्गीय अंबिका सिंह, शीला देवी पति- राथो प्रजापति को रखा गया है।
ग्राम सभा में उपमुखिया सरिता देवी, महादेव महली, लाल बाबू सिंह, भूषण प्रसाद, मालती देवी, शीला देवी, अरुणा देवी, उदय कुमार, रोहित करमाली, करण कुमार, राहुल करमाली, प्रेम कुमार, चंदन कुमार, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।