यह सम्मान मुझे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा : रूपेश विश्वकर्मा

केकेसी उच्च विद्यालय के शिक्षक रूपेश विश्वकर्मा को डीसी ने किया सम्मानित
भुरकुंडा (रामगढ़)। रामगढ़ जिला प्रशासन ने केकेसी उच्च विद्यालय सयाल के शिक्षक सह हुरूमगढ़ा भुरकुंडा निवासी रूपेश कुमार विश्वकर्मा को व्यक्तिगत उपलब्धियों और समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा केकेसी उच्च विद्यालय सयाल के शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा को तितलियों के संरक्षण व जागरूकता फैलाने के कार्य के लिये मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होने बताया कि तितलियों के संरक्षण एवं इससे संबंधित विभिन्न विद्यालयो और पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने के कार्य के लिये सम्मानित किया गया है। कहा गया कि तितलियां संतुलन जैव रसायनिक पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक होते हैं।
तितलियों का संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिये। इधर शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यह सम्मान मुझे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मुंझे जीवन भर याद रहेगा।