झारखण्डफाइनेंसराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

जनजातीय विकास, सड़क, आवास, जल, स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल, विद्युत सेवा, कृषि उत्थान, रोजगार सुदूर स्थित व्यक्तियों तक पहुंचाना

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत

हेसालोंग पंचायत भवन में शिविर का किया गया आयोजन, इसके तहत

गिद्दी।धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हेसालोंग पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वांगीण जनजातीय विकास, उनके बुनियादी ढांचे – जैसे सड़क, आवास, जल, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत सेवा, कृषि उत्थान, उनके रोजगार आदि से संबंधित सेवाओं को सुदूर स्थित सभी व्यक्तियों तक पहुँचाने, उनके कारगर बदलाव के लिए सरकारी प्रयास को एकीकृत करने का प्रयास इस शिविर के द्वारा किया गया।

शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती अनु प्रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कृषि सह कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र कुमार,ड़ाड़ी हेसालोंग पंचायत की मुखिया सीमा देवी, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया मनीष यादव, वार्ड सदस्य रीना देवी के साथ-साथ सभी विभागों के कर्मी उपस्थित हुए।

प्रखंड विकास प्राधिकारी एवं अंचल अधिकारी, ड़ाड़ी के द्वारा शिविर लगाए जाने के उद्देश्य की विस्तृत रूप से जानकारी वहां के ग्रामीणों को दी गई तथा शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उसका लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया गया।

बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग, लघु एवं कुटीर उद्योग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, कृषि विभाग, मनरेगा, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस, आदि लगभग सभी विभाग के द्वारा शिविर में अपनी योजनाओं के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर नशा मुक्ति का शपथ भी वहां उपस्थित ग्रामीणों को दिलवाया गया। साथ ही साथ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन निर्गत करके भी वितरण किया गया। केसीसी फॉर्म, राशन से संबंधित आवेदन, पेंशन से संबंधित आवेदन, ग्रामीणों के द्वारा दी गई। लगातार भारी वर्षा होने के बाद भी ग्रामीणों में उत्सुकता देखी गई और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *