
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल सिरका कोलयरी के बंद सीएचपी रेलवे साईडिंग के आसपास छिपाकर गढ्ढों और झाड़ियों में रखा, करीब एक टन अवैध कोयले के खेप को सीसीएल सुरक्षा विभाग ने बरामद किया है. बताया जाता है कि कोयला डंप से चोरी कर रेलवे लाइन के अगल बगल झाड़ियों व गढ्ढों में कोयला छुपा कर रखे गए थे. जिसे अभियान चलाकर बरामद किया गया. मौके पर जीएम ऑफिस सुरक्षा हवलदार होपना मरांडी, कामगार व होमगार्ड के पुरुष महिला जवान उपस्थित थे।