
सभी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए लिया शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
रिपोर्ट एस. कुमार
गिद्दी/सिरका। रामगढ़ जिले से सटे सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के तमाम जगहों पर गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. तय समय पर अरगड्डा जीएम ऑफिस में महाप्रबंधक एसके झा, गिद्दी थाना में छोटा बाबू,
डाड़ी प्रखंड, परियोजना सिरका कार्यालय में पीओ श्रीकांत शर्मा, सिरका यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन ऑफिस में मजदूर नेता सुशील कुमार सिन्हा, एनपीएस नीचे थोड़ा और गड्ढा में समाजसेवी चंपई सोरेन प्राचार्या सबिता कुमारी ने झंडा फहराया, इसके अलावे रेलीगढ़ा गिद्दी सी, गिद्दी ए कोलयरी विभिन्न राजनीतिक संगठनों के कार्यालय, चौक चौराहो पर तिरंगे का भव्य तरीके से ध्वजारोहण किया गया.
इसके बाद सभी ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान पर अपने वतन के लिए विकास की गति को आगे बढ़ाने की शपथ ली. इधर विद्यालय श्रमिक प्लस टू हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चिल्ड्रन पैराडाइस सिरका, हेसला के निजी विद्यालय समेत कई स्थलों पर गणतंत्र दिवस पर को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
जिसमें बच्चों ने देश के सिपाही, महापुरुषों आदि के कई किरदार मंच पर प्रदर्शित कर लोगों का मनमोह लिया, जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया मिला-जुलाकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस ऊर्जावान में ओतप्रोत होकर भव्य तरीके से परिपूर्ण हो गया।