
रिपोर्टे एस. कुमार
सिरका। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के खुली खदान सिरका में फायर जोन के समीप कोयले वाले सीम जमीन एकाएक धंस गई. जिससे कई फीट गोलाकार गढ्ढा उभर आया. जबकि आग भी विकराल रूप में बढ़ने लगी. जिसे देख प्रबंधन ने जमीदोज स्थल और आग पर काबू पाने के लिए माईनिंग कर्मचारी व डोजर भिड़ाकर डोजरिंग करवाया जा रहा था.
अगलगी क्षेत्र से डोजर द्वारा धकेल कर आग लगे कोयलो को पास में खदान में जमा पानी में गिराया जा रहा था. जिससे आग में काबू करने का प्रयास किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक यह कार्य जारी था.
वही खदान के अन्य क्षेत्रों में टैंकर द्वारा आग लगे जगह पर पानी गिराया जा रहा है, लेकिन आग खदान के मिट्टी के अंदर धधक रही है। वहीं इससे जान माल क्षति की सूचना नहीं मिली है।