
महापुरुषों के विचारों से आत्मज्ञान, एकता भाईचारा मिलता है- सूरज
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के रामगढ़ जिला महामंत्री सूरज कुमार पासवान उर्फ सिक्की के आवासीय कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई. इस दौरान सभी ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा महामंत्री सूरज कुमार पासवान उर्फ सिक्की ने कहां कि संत गुरु रविदास जी भारत के उन महान महापुरुषों में एक थे.
जिन्होंने आध्यात्मिक विचार से सारे संसार को आत्मज्ञान, एकता भाईचारा की ओर अग्रसर किया था. संत शिरोमणि जी के ज्ञान को देखकर कई राजा रानियां इनके शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़ने लगे थे. हमें इनके बताएं मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। मौके पर रामगढ़ कार्यक्रम प्रभारी कमलेश किशोर, सह प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, रिकी पटवा, मोहन राम, राजा ठक्कर, रोहित पासवान, आर्यन कुमार, आदित्य सोनी, अंकित कुमार आदि उपस्थित।