
हजारीबाग अंतर्गत चूरचू प्रखंड नाम रौशन किया सनोद महतो
रजरप्पा। हजारीबाग जिला के मुखिया संघ के उपाध्यक्ष व बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो के पुत्र सनोद कुमार महतो ने केंद्रीय जीएसटी एवं सीमा शुल्क, बेंगलुरु में दो दिवसीय 21st एवं 22nd फरवरी 2025 को आयोजित अखिल भारतीय केंद्रीय राजस्व खेल प्रतियोगिता 2025 में कोलकाता सीमा शुल्क एवं चेन्नई जीएसटी के बीच हॉकी मैच के बीच रोमांचक सेमीफइनल मैच फील्ड मार्शल केएम करिप्पा हॉकी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया,
जिसमे चेन्नई की टीम 3-0 से जीत चैंपियन बनी। ज्ञात हो कि कोलकाता सीमा शुल्क में कार्यरत बहेरा मुखिया के सुपुत्र एवं बहेरा निवासी सिनोद कुमार भी टीम मे हिस्सा लिया खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर हजारीबाग जिला सहित चूरचू प्रखंड का नाम रोशन किया और खेल मे बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा,खेल के दौरान सनोद के द्वारा जबरदस्त खेल प्रदर्शन किया गया । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना किया मुखिया सहित कई लोगों ने ढेर सारी शुभकामना और बधाई दिए ।