झारखण्डराजनीति

दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में शामिल हुईं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, संगठन को मजबूत करने पर हुआ मंथन

भुरकुंडा (रामगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के इंदिरा भवन स्थित मुख्यालय में छह राज्यों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव सोशल सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रहीं। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की।

मौके पर राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठनात्मक दिशा में मार्गदर्शन दिया। बैठक में जिला स्तर पर कांग्रेस संगठन को और मज़बूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बताया

कि सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर झारखंड प्रभारी के. राजू, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *