कोयलांचल में आफत की बारिश, नदियां उफान पर, बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

भुरकुंडा (रामगढ़)। कोयलांचल क्षेत्र के भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल, पतरातु, उरीमारी सहित आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां सड़कों पर पानी भर गया है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
सबसे अधिक चिंता का विषय है नलकारी नदी और दामोदर नदी का बढ़ता जलस्तर, जो उफान पर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा, तो नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस सकता है। इस प्राकृतिक आपदा के बीच बिजली संकट ने लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। दिन हो या रात, बिजली की आँखमिचौली से जनजीवन थम सा गया है।
पटेलनगर में बिजली का खंभा गिरने से विद्युत आपूर्ति 12 घंटे तक बाधित रही, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा।भुरकुंडा बाजार में भी बारिश का गहरा असर देखा गया। मूसलधार बारिश के चलते दुकानों में ग्राहक नहीं पहुँचे, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा।
वहीं, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर निकलने वाले आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नदी के आसपास रहने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।