रामगढ़ एसपी ऑफिस के ऊपर तल्ले में साइबर थाना का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक ने किया, जबकि युवती सुसाइड मामले में रामगढ़ थाना एएसआई ओंकार पाल को किया निलंबित

रिपोर्ट आरिफ कुरैशी
रामगढ़। जिला रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऊपर तल्ले में साइबर थाने का उद्घाटन करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र बोकारो क्रांति कुमार गडिदेशी रामगढ़ पहुंचे, अवसर पर रामगढ़ पुलिस की ओर से एसपी अजय कुमार ने महानिरीक्षक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इसके पश्चात मंटू यादव परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र रामगढ़ के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.
अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडिदेशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हजारीबाग के द्वारा साइबर अपराध थाना रामगढ़ का शुभारंभ किया गया, साइबर अपराध थाना रामगढ़ के प्रभारी के रूप में उपाधीक्षक मुख्यालय चंद्र कुमार वत्स प्रतिनियुक्त किए गए हैं, बताया साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में साइबर हैंगिंग, डाटा चोरी, ऑनलाइन उत्पीड़न और अन्य डिटेल अपराधों के मामलों की जांच एवं अनुसंधान किया जाएगा.
साइबर थाना में दो लाख रुपये से अधिक के फ्रॉड से संबंधित कांडों का अनुसंधान किया जाएगा. साइबर अपराध आधारित जिन कांडों में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की संलिप्तता सामने आती है उन कांडों का अनुसंधान साइबर थाना द्वारा किया जाएगा. बिंदु दो एवं तीन में उल्लेखित मामलों के अलावे साइबर थाने से संबंधित कांड संबंधित थानों में ही पंजीकृत किए जाएंगे एवं उनका अनुसंधान पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा.
महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से संबंधित साइबर अपराधों का अनुसंधान साइबर थाना द्वारा किया जाएगा. ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड होने की स्थिति में साइबर पुलिस पोर्टल 1930 पर शिकायत साइबर थाना द्वारा दर्ज किया जाएगा. सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों में साइबर थाना द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट को रिपोर्ट सस्पेंशन विलोपन करवाने का कार्य किया जाएगा.
इसके अलावे पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडिदेशी ने मृतका सोनाली कुमारी के आत्महत्या से संबंधित मामले की समीक्षा किया. रामगढ़ थाना कांड संख्या 383/ 24 के अनुसंधान करता2 एएसआई ओंकार पाल रामगढ़ थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मौके पर डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।