कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र में लगातार वर्षा से नदिया है उफान पर, लोग जा रहे हैं देखने, पकड़ रहे मछलियां

रिपोर्ट एस. कुमार
गिद्दी/ सिरका। कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका, गिद्दी, रेलीगढ़ा के दामोदर, मंगरदाह, मरनगड़ा, पड़ारुनाला नदिया लगातार वर्षा से पांचवें दिन उफान पर है. लोग नदियों के बहते पानी को देखने के लिए तटों के किनारे जा रहे हैं, टोंगी मगरदाह नदी में कई लोगों को जाल से मछली पकड़ते भी देखा गया. नदी का जलस्तर किनारो पर उछाल मार रहा है. कई झाड़ियो, लकड़ी भी बहते हुए देखे जा रहे हैं.
पाइपलाइन कंपनी के काम शेड अरगड्डा में जलमग्न हो गए हैं, जिससे नुकसान होने का अनुमान है, सड़कों के किनारो पर दलदल, इधर-उधर पानी भर आए हैं. मजदूर कॉलोनी में बिजली,पानी गुल रहने से परेशानी बढ़ चुंकी है. बीते पांच दिनों से बारिश ने लोगों के दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है.
वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानियां को लेकर निर्देश जारी कर रहे हैं. आसमान में काले बादलों का बवंडर इधर से उधर घूम रहा है. रुक रुक कर बारिश आहिस्ता धीरे-धीरे, फिर निरंतर घंटो पड़ रही है, कोलियरी खदानों में भी बरसात को लेकर सावधानी बर्ती जा रही है।