झारखण्डराज्यलेटेस्ट खबरें
जेएम कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कालेश्वर तिवारी के निधन पर शोकसभा का आयोजन

भुरकुंडा (रामगढ़)। जेएम कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कालेश्वर तिवारी के निधन पर शुक्रवार को कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गिरधर पाठक के अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक संवेदना प्रकट करने वालो में डॉ. राम प्रमोद सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, हृदय नारायण सिंह, दीपक कुमार झा, रंजीत कुमार सिंह, रामजीवन सिंह, गणेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अर्जुन राम, राहुल कुमार, अनीता देवी, सीमा सिंह, सीता देवी एवं विनोद कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समसत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हैं।