
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। अरगड्डा के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के नौजवान संघर्ष समिति के द्वारा आंख जांच शिविर कैंप का आयोजन करवाया गया. इसमें आईआरआईएस सुपर स्पेशलिटी केयर सेंटर अस्पताल के नेत्र जांच टीम में रौशन कुमार, बिप्लव मंडल के द्वारा आधुनिक मशीनों व चश्मा लेंस लगा, आंखे देखकर 110 लोगों की आंख जांच की गई. इसके बाद नि:शुल्क परामर्श दिया गया.
इस संबंध में नौजवान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणधीर गुप्ता ने बताया कि हम लोगों के कोयला क्षेत्र में नगर भ्रमण करने के दौरान कई बुजुर्ग महिला, पुरुष बच्चे ,युवाओं को आंख में दिक्कत हो होने के बारे में पता चला. सामाजिक कर्तव्य को निभाते हुए जांच शिविर लगाया गया. आगे हड्डी, दांत शिविर का भी आयोजन नगर क्षेत्र रामगढ़ में किया जाएगा.
वहीं जांच शिविर में जांचकर्ता रोशन कुमार ने बताया कि प्रदूषण से आंख लाल, धुंधला दिखना, डायबिटीज व अन्य रोगों के कारण बुजुर्गों को मोतियाबिंद, दूर दृष्टि, निकट दृष्टि जैसे दर्जनों समस्याएं सामने आई है. लोगों को इसके लिए उचित सलाह दी गई है. वहीं आंख जांच के लिए अरगड्डा समेत अगल-बगल से कई लोग कैंप में पहुंचे थे. शिविर में नौजवान संघर्ष समिति के लालू सिंह, गरीबा भुईया, अनु सिंह, राहुल सिंह, अशोक कुमार, सूरज कुमार कई सदस्य उपस्थित थे।