
रजरप्पा। गोला के ग्राम मुरपा में फिलान हेर्बो मैडिक्स का एक मीटिगं किया गया जिसकी अध्यक्षता कमरून निशा संचालन मोहम्मद एहसान मंजर ने किया मुख्य अतिथि दशरथ महतो वा इमतियाज अंसारी, कारी मोहम्मद मतलूब रज़ा मौजूद थे।
वहीं इस मीटिंग में फिलान हेर्बो मैडिक्स का सेनेटरी पैड का डेमो कर दिखाया कमरून निशा के द्वारा किया गया वहीं फिलान हेर्बो मैडिक्स का प्रोडक्ट एक्स पट मो.एहसान मंजर सेफ तुलसी का डेमो कर दिखाया साथ ही उन्होंने आयुर्वेद की कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया

वहीं श्री एहसान मंजर ने प्लास्टिक फ्री पर्यावरण अभियान का हिस्सा बने का अपिल किया वहीं मीटिंग में रूकसाना बेगम,सयदून निशा, रेशमा खातून,सरीमून निशा, फिरोजा खातून,सहनाज परविण,निखत परविण, जुबेदा खातून,हदिसून निशा, अफसाना खातून,सकिना खातून, इरफान अंसारी, राकिब अंसारी, गुलज़ार अंसारी,ताजूदिन अंसारी, हाफिज इकरामुल हक,सुरेश मांझी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।