
रामगढ़ /झारखंड । रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत नया मोड़ कोरिया घाटी के समीप अशोक मुंडा जो बोगाबार के रहने वाले थे अशोक मुंडा अपने घर से साइकिल से नया मोड़ की ओर जा रहे थे इतने में कोई अज्ञात वाहन पीछे से आकर बेरहमी से कुचलकर भागने मे सफल रहा जिससे अशोक मुंडा का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है
घटना की सूचना पाकर बोगाबार के ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं ग्रामीण मौके पर पहुंच कर NH 33 को पूरी तरीके से जाम कर दिया है जिसके कारण आवागमन पूरी तरीके से बाधित है घटना के सूचना पाकर मौके पर कुजू ओ पी के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण एवं परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं
ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं खबर भेजे जाने तक रोड जाम की स्थिति बनी हुई है अभी तक कोई अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे है।