Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

रामगढ़ /झारखंड । रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत नया मोड़ कोरिया घाटी के समीप अशोक मुंडा जो बोगाबार के रहने वाले थे अशोक मुंडा अपने घर से साइकिल से नया मोड़ की ओर जा रहे थे इतने में कोई अज्ञात वाहन पीछे से आकर बेरहमी से कुचलकर भागने मे सफल रहा जिससे अशोक मुंडा का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है

घटना की सूचना पाकर बोगाबार के ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं ग्रामीण मौके पर पहुंच कर NH 33 को पूरी तरीके से जाम कर दिया है जिसके कारण आवागमन पूरी तरीके से बाधित है घटना के सूचना पाकर मौके पर कुजू ओ पी के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण एवं परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं

ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं खबर भेजे जाने तक रोड जाम की स्थिति बनी हुई है अभी तक कोई अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *