
सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीएफटी को लेकर की गई बैठक
गिद्दी। डाडी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विकास कार्यों को लेकर सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीएफटी,कनीय अभियंता,प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमल कांत वर्मा द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीएमएवाई और 15वें वित्त विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा से संबंधित वैसे पंचायत जिसमें मानव दिवस सृजन मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है। उन पंचायतों में मानव दिवस सृजन कराने के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया।अपूर्ण मनरेगा योजना को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
टोंगी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजना में आम बागवानी, कूप आदि में कम मानव दिवस सृजन पर नाराजगी जाहिर की गई। इसके लिए संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी को मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास योजना के तहत लंबित आवासों को पूरा करवाने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया।15वें वित्त मद के तहत कनकी, हुवाग,टोंगी, गिद्दी पंचायत ग,औसत से कम खर्च रहने पर बीडीओ द्वारा नाराजगी जताई गई।
मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना के तहत स्वीकृत सभी लाभार्थियों का सत्यापन समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत सचिवों को करने के लिए निर्देश दिया गया और सभी पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत निवासियों को शीत लहर से बचाव के लिए सावधानियां बरतने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में बीडीओ के. के. वर्मा, बीपीआरओ अजीत कुमार तिवारी, बीपीओ उज्ज्वल किशोर आदि मौजूद थे।