
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। हेसला ग्रामीण क्षेत्र समेत आस-पास के इलाकों में ग्रामीण किसान धान काटने के बाद ट्रैक्टरों में लादकर धान की बोझाड़िया अपने खरीयानो में लाने में लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में बूंडू, टोंगी, बुमरी, कंजगी, चुम्बा सहित
दर्जनों जगहों पर धान की फसल ठीक-ठाक होने के आसार लगाए जा रहे हैं. किसान का परिवार प्रतिदिन धान काटने में लगा हुआ है.
कई ग्रामीण इलाकों में धन कटनी के बाद इसे मैसने कर निकालने के लिए मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है. आशा जताई जा रही है कि इस बार धान की उपज अच्छी होने वाली है।