झारखण्डराजनीति

डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में आजसू ने निकाला आभार यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मांडू विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए तत्परता से उतरेंगे: तिवारी महतो

रिपोर्ट एस कुमार

सिरका। मांडू विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए आजसू विधायक गंभीरता से कार्य के प्रति खरा उतर रहे हैं। आभार यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के भ्रमण कर समस्याओं से रूबरू होकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाई जा रही है।

ताकि क्षेत्र के हर गरीब लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सके। युक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के टोंगी, गिद्दी सी सहित अन्य इलाकों में आभार यात्रा निकालने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनता की राज चलेगी प्रशासन अधिकारी की नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांडू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक कार्य को लेकर विधानसभा में जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा के सत्र आरंभ होने के दौरान डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल कराने की मांग उठाई जाएगी। कहा कि क्षेत्र की जनता को आभार प्रकट करते हुए आपके घर का बेटा हूं बेटा के जैसा आपके क्षेत्र के विकास के लिए खरा उतरने का हवाला दिया।

मांडू विधायक के पहल पर अरगड्डा महाप्रबंधक एसके झा के नेतृत्व में लाखों रुपए की लागत से गिद्दी दामोदर भुरकुंडा पुल में लाइट लगाने का कार्य आरंभ कर दी गई है। जो क्षेत्र के लिए सराहनीय कदम है । क्षेत्र के लोगों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।

इसके साथ हीं डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में विधायक कार्यालय का उद्धाटन विधिवत पुजा अर्चना व फीता काटकर कीया गया। इस मौके पर भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडे, आजसू केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, संजीत पटेल, अर्जुन महतो,

मोहनलाल महतो, वकील महतो, राजदीप प्रसाद, भुवनेश्वर महतो, बलबीर प्रजापति, चंदन सिंह, राजेश सिंह, महादेव महली, परमिंदर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, विनोद किस्कू, विनोद प्रसाद, ऋषि दास, रवि वर्मा, सहित सैकड़ो आजसू भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *