झारखण्डराजनीति

कम्युनिटी कॉलेज में हुआ आगमन, संस्थान के मुख्य भवन और वर्कशाप का किया निरीक्षण

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव का ओपी जिंदल

भुरकुंडा (रामगढ़)। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के सचिव आईएएस अतुल कुमार तिवारी का बुधवार को ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पतरातू में आगमन हुआ।

इस दौरान जिंदल स्टील एवं पावर प्लांट के हेड सत्येंद्र सिंह ने अतुल कुमार तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। तत्पष्चात छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं स्वागत गान के साथ अतिथि को मुख्य भवन तक ले गये। जहां पर संस्थान के प्राचार्य ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इसमें मुख्य रूप से झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक एवं श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिंदल फाउंडेशन पतरातु के रवि निवास, मानव संसाधन विभाग के सतीश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थें।

इस दौरान सचिव अतुल कुमार तिवारी ने संस्थान के मुख्य भवन तथा वर्कशाप का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होनें संस्थान में उपस्थित वर्कशाप तथा परिसर को देखा एवं प्रशिक्षुओं से बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने संस्थान के लोगो के साथ एक औपचारिक बैठक कर संस्थान के प्राचार्य से संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

मौके पर अतुल कुमार तिवारी ने संस्थान के प्रबंधन को संस्थान में नए व्यवसाय को संचालित करने के लिए क्षेत्रीय निदेशालय (आरडीएसडीई) के प्रमुख क्षेत्रीय निदेशक बीके दुबे एवं कार्यालयाध्यक्ष पीके मडावी से परामर्श कर शीघ्र ही नए व्यवसाय संचालित करने का निर्देश दिया।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *