Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनराजनीतिराज्यलाइफस्टाइललेटेस्ट खबरें

सजगता और स्वास्थ्य परीक्षण से हो सकता है बचाव, त्यागना होगा गलत लाइफ स्टाइल

विश्व कैंसर दिवस पर अग्रसेन स्कूल में परिचर्चा का हुआ आयोजन

भुरकुंडा (रामगढ़)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कैंसर के संबंध में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारणों एवं इससे बचने के उपायों पर अपनी-अपनी बात रखी।

विद्यार्थियों ने वर्तमान समय में गुटखा और पान मसाला सेवन को कैंसर का प्रमुख कारण बताया। गलत लाइफ स्टाइल, जंक फूड का अत्यधिक सेवन, पॉलीथिन का अत्यधिक प्रयोग, स्वच्छता को दरकिनार करने को भी कैंसर का कारक बताया। कहा कि कैंसर जैसी बीमारी की गिरफ्त में आने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है।

लेकिन हम उन लक्षणों की अनदेखी करने लगते हैं। जिसके कारण बाद में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। विद्यार्थियों ने परिचर्चा में कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण से बीमारी का पता समय पर लग सकता है, जिससे उसके इलाज में मदद मिलती है।

महिलाओं को स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि के बारे में तो और भी सजग रहना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता भी जरूरी होती है। लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और योग करने की आदत डालनी चाहिए। कैंसर दिवस के बाबत कहा कि यह विश्व कैंसर दिवस पूरी दुनिया को इस विषय पर एकजुट होने का मौका प्रदान करता है।

ऐसे अवसरों पर लोगों को इस जटिल समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने अभिभावकों से पान, बीड़ी गुटखा व तंबाकू आदि पदार्थों का त्याग करने की अपील की।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *