
भुरकुंडा (रामगढ़)। भदानीनगर पुलिस ने गोतनी के ऊपर जान से मारने की नीयत से गर्म पानी फेंकने के आरोप में शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ भेज दिया। जानकारी के अनुसार भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगडा निवासी नंदकिशोर बेदिया की दो पत्नी सुगनंती देवी व अनीता देवी द्वारा अपनी गोतनी सुगातो देवी को मारने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व गर्म पानी डाला गया था।
घटना में गोतनी गंभीर रूप झुलस गयी। उसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है। मामले को लेकर पीड़िता के परिजन ने भदानीनगर ओपी में आवेदन देकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिसपर भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने दोनो आरोपी महिला सुगनंती देवी व अनीता देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।