
भारतीय उपमहाद्वीप की प्रमुख भाषा है उर्दू : मो.हातिम
रजरप्पा l अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई द्वारा जिले में प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। आज चितरपुर में प्रखंड स्तरीय उर्दू ज्ञान एवम उर्दू लेखन प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. युसुफ ने की और संचालन अंजुमन फरोग ए उर्दू के चितरपुर प्रखंड समन्वयक मो. रफिकुल्लाह ने किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखण्ड के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान उपस्थित थे। डॉ खान ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा पढ़ने लिखने में गर्व महसूस करना चाहिए। इस भाषा में हमारी तहजीब झलकती है।

उर्दू भारत में जन्मी और पली बढ़ी है। इस की सुरक्षा और विकास हम भारतीय नागरिकों विशेष रूप से ऊर्दू भाषियों का कर्तव्य है। अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला समन्वयक मो. हातिम विशिष्ट अतिथि स्वरूप उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा को किसी मजहब से जोड़ना गलत है।
उर्दू भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा हैं। इसकी उत्त्पति खड़ी बोली से हुई है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मो. रफिकुल्लाह ने कहा कि सर सैयद अहमद खान उर्दू शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का संदेश दे गए। शिक्षा के महत्व को देखते उन्होंने देश को एक बड़ा विश्वविद्यालय दिया। हम उनके कार्यों नहीं भूल सकते।
उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम सफक़ फहीम, द्वितीय फारिया फातमा और तृतीय फातमा परवीन तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम तस्मिया खानम, द्वितीय हानिया हुसैन, और अम्मार सईद तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार उर्दू लेखन प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम उमामा जैनब, द्वितीय शफकत जहां और तृतीय फातिमा परवीन तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम मुसफ्फ़ा नूर द्वितीय तस्मिया खानम तथा हानिया हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नर्गिश खान, महविश अबरार, आईशा हबीब और साइका फलक का विशेष योगदान रहा।