सीसीएल अरगड्डा प्रबंधन ने बुधबाजार सिरका में करीब 35 अवैध पानी कनेक्शन कांटा, हुआ विरोध

एकाएक कार्रवाई के बाद ग्रामीण पहुंचे सीसीएल सुरक्षा कर्मियों व पुलिस से हुई बकझक, तनावपूर्ण स्थिति
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल अरगड्डा प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से बुध बाजार सिरका में अवैध पानी कलेक्शन को काटने का अभियान चलाया. एकाएक कार्रवाई के दौरान लोगों के भीड़ उक्त स्थल पर लग गई. ग्रामीणों ने सुरक्षा विभाग कर्मियों व पुलिस बल के द्वारा काटे जा रहे पानी कनेक्शन का विरोध किया. लोगों ने बताया कि बहुत पहले से ही हम लोगों का पानी ग्रामीण क्षेत्र में आता है.
लेकिन बिना किसी सूचना के पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे गर्मी के इस पहले चरण में ही हम लोगों की पानी की समस्या काफी गंभीर हो जाएगी. वहीं सूचना पर कांग्रेस रामगढ़ जिला महासचिव समसूद खान पहुंचे. उन्होंने पानी कनेक्शन काटे जाने के मामले को लेकर कहा कि प्रबंधन बिना सूचना के पानी कनेक्शन को काट रहा है.
जबकि 40 वर्षों से भी अधिक समय से गांव बुध बाजार में पानी का कनेक्शन लगा है. सीएसआर के तहत आठ किलोमीटर के दायरे में सभी ग्रामीणों को शिक्षा, चिकित्सा, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत व्यवस्था प्रबंधन को देनी है. जबकि सिरका बुध बाजार तीन सौ मीटर में आता है. लेकिन एकदम से इस प्रकार की कार्रवाई से ग्रामीणों की परेशानी पढ़ने वाली है. इसे लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी से मुलाकात कर भी बतलाया जाएगा. मौके पर दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष व सीसीएल सुरक्षाकर्मी, पुलिस के जवान उपस्थित थे।