
नवंबर माह के संडे ड्îूटी के वेतन का जल्द भुगतान करे प्रबंधन : पप्पू सिंह
वार्ता में सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का प्रबंधन ने दिया आश्वासन
भुरकुंडा (रामगढ़)। कोल फील्ड मजदूर यूनियन के 34 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को परियोजना कार्यालय में यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधक की ओर से भुरकुंडा पीओ राकेश सत्यार्थी, बबलू कुमार, अंकुर विश्वनाथ, भुरकुंडा कार्मिक प्रबंधक डीके भंडारी, संदीप लकड़ा, राम कुंजल महतो उपस्थित थें।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से सभी 34 एजेंडो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देते हुए कहा गया कि सभी मुद्दा पर जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। मौके पर यूनियन के भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह ने नवंबर माह का वेतन में संडे का वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए इसका जल्द भुगतान करने की बात कही।
इसके अलावा पप्पू सिंह ने कहा कि भुरकुंडा पटेलनगर में पानी का पाइपलाइन बहुत जगह टूट जाने के कारण पाइप लाइन में नाले का पानी मिलकर सप्लाई हो रहा है इसे दुरूस्त किया जाए। साथ ही भुरकुंडा सिविल की व्यवस्था में सुधार लाने की भी बात कही।
बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह यूनियन के भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, रमाकांत दुबे, संजय यादव, मनोज कुमार, हरिशंकर पांडेय, असित साहू, रामानुज प्रसाद, रविंद्र शाह, सुरेश, गौरी शंकर, मनोज श्रीवास्तव, गजाधर राम, सरिता देवी, रेखा देवी, शंकर घासी, राजाराम बेदिया, शंकर कुमार आदि मौजूद थें।
कोफिमयू के 34 सूत्री मांगों में ये है शामिल
कोल फील्ड मजदूर यूनियन के 34 सूत्री मांगों में बलकुदरा खुली खदान में ब्लास्टींग के दौरान रेगुलेशन का पालन करने, लोकसभा चुनाव में भेजे गए कर्मियों के रविवार का भुगतान करने व सुरक्षा के मद्देनजर माइनिंग स्टॉफ को चुनाव कार्य पर न भेजने,
बलकुदरा में संचालित समस्त मशीनों तथा डोजर, डम्पर, ड्रील, शॉवेल का पुरा विवरण उपलब्ध कराने, बलकुदरा के सारे आऊटसोर्सिंग कर्मियों का नाम, पदनाम का विवरण उपलब्ध कराने व बायोमेट्रिक हाजरी बनाने, बलकुदरा में मोटर साइकिल और कार पार्किंग के लिए छावनी का निर्माण करने,
बलकुदरा सहित भुरकुंडा कोलियरी में जिस पद का काम कर रहे है उन्हें उसी पद पर नियमित करने, बलकुदरा खान के क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए सभी पाली में संचार हेतू वॉकीटॉकी की व्यवस्था देने, बलकुदरा के हॉल रोड की चौड़ाई अपर्याप्त है जिसे ठीक करते हुए
सभी शिफ्ट में डोजर एवं ग्रेडर की व्यवस्था कराने, बलकुदरा खान में शौचालय में पानी की व्यवस्था कराने और कैन्टीन की व्यवस्था कराने, क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में अविलम्ब डिजिटल एक्स-रे एवं अल्ट्रासांउड मशीन की व्यवस्था कराने एवं डॉक्टर की कमी दूर करने,
निर्धारित समय 8 घंटा सेे ज्यादा समय तक काम करने पर कर्मी को ओटी देने, स्मार्ट मेडिकल कार्ड बनाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करने, अनेक कर्मियों का नाम पारिवारिक विवरण सैप में गलत बताता है उसे ठीक कराने, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति देने के लिए मैन पावर बजट को ठीक करने,
भुरकुंडा कोलियरी के कर्मियों के लिए रिक्रिएशन क्लब बनवाने, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक ऑफिसर्स क्लब को कर्मियों के लिए उपलब्ध कराने, डीएवी बरकाकाना आनेजाने वाले बच्चों के लिए एक अतिरिक्त बस की व्यवस्था करने, सुरक्षा प्रहरी की संख्या बढ़ाने तथा स्टोर में झाड़ी तथा दीवार से लगे पेड़ का कटवाने,
टूटे बाउंड्री को बनाने, जवाहर नगर, पटेलनगर, रिभर साईड, गिद्दी मोड़ में बिजली का तार, गाईड वायर को दुरूस्त करने, क्षतिग्रस्त बैरिकेटिंग को दुरूस्त कराने, पटेलनगर के जलापूर्ति पाईप को दुरूस्त कराने, पप्पु सिंह आवास संख्या- 2सीआर/12 के आंगन का फर्श एवं पानी टंकी को दुरूस्त करने,
भुरकुंडा के सभी कॉलोनियों में नाली/सीवरेज का सफाई कराने, सेन्ट्रल लैब भुरकुंडा में कार्यरत शंकर कुमार को आवंटित आवास पर कब्जा दिलाने या आवंटन रद्द करने, शंकर घासी के पारिवारिक सदस्यों के नाम को सर्विस शीट में सुधारने, स्व० मंगल उराँव के सीएमपीएफ रिफंड का भुगतान का निराकरण करने,
स्व. मदन मोहन सिंह के पत्नी का पेंशन आवश्यक कागजात यथा लाईफ सर्टिफिकेट वगैरह देने के बावजुद बंद है, इसे चालू कराने, क्लर्क का काम करने वाले सभी कैट-1 को अर्थराईजेशन देने, सिविल विभाग में रविवारिय कार्य पर भेदभाव को बंद करने, सभी मजदूरों को सर्विस रिकॉर्ड एवं नए भरे गए पीएस-3-4 का कॉपी उपलब्ध कराने सहित 34 मांगे शामिल है।