
एकाग्रता और शांत माहौल में 5 से 8 घंटा छात्र-छात्राएं कर रहे हैं अध्ययन, मैग्जीन, न्यूज पेपर और इंटरनेट की दी जा रही सुविधा
लक्ष्य का निर्धारण कर तैयारी करें जरूर सफल होंगे : आशीष वर्मा
भुरकुंडा (रामगढ़)। पटेलनगर भुरकुंडा स्थित एसबीआई बैंक के समीप थर्ड प्लोर पर खुले सेल्फ स्पेस लाइब्रेरी के प्रति छात्र-छात्राओं का विश्वास बढ़ता जा रहा है। यहां पर अध्ययरत विद्यार्थी यह महससू कर रहे हैं कि लक्ष्य का निर्धारण कर तैयारी की जाये तो सफलता जरूरी मिलेगी।
सेल्फ स्पेस लाइब्रेरी के प्रोपराइटर राहुल वर्मा, सतीश वर्मा व आशीष वर्मा ने बताया कि इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए मैग्जीन, न्यूज पेपर, विभिन्न प्रकार के किताब, इंटरनेट आदि की सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई से संबंधित हर जरूरतों का ख्याल रखा जायेगा।

छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि भुरकुंडा कोयलांचल में इस तरह की व्यवस्था पहले नहीं थीं, लेकिन अब यहां लाइब्रेरी खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में यह बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।
शिक्षक आशीष वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाओं का इस लाइब्रेरी में पुरा ख्याल रखा जा रहा है। विद्यार्थियों की संतुष्टि ही हमारे संस्था का उद्देश्य भी है। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। परिश्रम के बल पर हर मुकाम को पाया जा सकता है।