
भुरकुंडा (रामगढ़)। सयाल अम्बेडकर भवन में बुधवार को स्थानीय लोगो की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया सत्येन्द्र यादव व संचालन बिरेन्द्र पासवान ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में सत्येन्द्र यादव, खजांची राम, बिरेन्द्र पासवान, अनूप कुमार उर्फ पिंटू सिंह, सूचित राम, प्रभु पासवान, कृष्णा कुमार, विमलेश कुमार, राजेन्द्र चौहान, विनोद कुमार, अर्जुन सिंह, बजरंग राम, प्रेम पासवान, संजय यादव, सतीश वर्मा, अमित सिंह, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।