
गिद्दी/सिरका। भाकपा माले हेसालोंग लोकल कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में किया गया.बैठक के अध्यक्षता लोकल प्रभारी कामरेड गोविंद राम व संचालक पंचायत अध्यक्ष कामरेड अमृत राणा ने किया.बैठक में मुख्य रूप से लोकल सचिव कामरेड रामदेव राम जी उपस्थित है
बैठक में जिला कमेटी द्वारा फैसला सदस्यता भार्ती/पार्टी लवी/रेणुवाल ब्रांच तथा लोकल सम्मेलन करने की चर्चा की गई.साथ ही साथ जनता के जालंत मुद्दा को लेकर जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया बैठक में सिरका लोकल सेल में काफी अनियमितता लुट खसोट गुंडागर्दी के खिलाफ अरगड्डा मुख्यालय प्रबंधक कार्यालय के समक्ष जनघेराव कार्यक्रम पर बल दिया गया.
कां० रामदेव राम ने कहा कि पार्टी के स्थापना के दिन 22 अप्रैल 2025 को धनबाद में राज्य सम्मेलन निर्धारित की गई है इसे सफल करने हेतु पंचायत की ब्रांच सभी कमेटियों को अलग-अलग जिमेवारी दी गई बैठक में नौजवान नेता मनीष यादव, हरिप्रसाद, डोमन राणा, मदन रवानी, कालेश्वर रजवार, रामप्रवेश गोप, उमेश राम, प्रभु गोप, वासुदेव गोप,
जलेसर रजवार, रमेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद,विकास प्रसाद, सरवन कुमार साहू, राजेश यादव, महेश गोप, बहादुर गोप, दिलीप रजवार, गंगा गोप, देवनारायण गोप, बृजलाल राम, रामकिशन रजवार, छोटन राम, संजय राम, बालेसर ठाकुर, मंगल देव राम इत्यादि लोग उपस्थित थे।