
जिला प्रशासन द्वारा 72 घंटे का अल्टीमेटम आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया
चितरपुर मे दवा दुकान अस्पताल खुली,व्यावसायिक प्रतिष्ठाने रही बंद
शीघ्र आरोपियों को पकडे जिला प्रशासन कार्रवाई करें वर्ना उग्र होंगे आंदोलन : सांसद चंद्रप्रकाश
रजरप्पा। रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर मे पिछले दो सप्ताह पूर्व एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक हिन्दू लड़की को लव जिहाद मामला पर युवती को लेकर फरार हो गया है, जिसे लेकर हिन्दू समुदाय के लोग काफ़ी आक्रोश मे है जिसे लेकर 24 फ़रवरी को देर शाम हज़ारों की संख्या मे हिन्दू समुदाय के महिला पुरुष मशाल जुलुस निकालकर सरकार

व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाज़ी किया तथा झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन भी किया गया था हिन्दुओं के द्वारा 25 फरवरी को सुबह सड़क जाम किया गया और आवश्यक सेवा अस्पताल -दवा दुकाने को छोड़कर चितरपुर की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहें,
विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतू रामगढ़ डीसी चंदन कुमार एसपी अजय कुमार, एसडीओ,एसडीपीओ सहित जिला पुलिस बल के जवान द्वारा फ्लैग मार्च किया गया,जिला प्रशासन द्वारा हिन्दू समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया की 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाए दोनों लव जिहाद से जुड़े युवक युवती लाया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी,

इस बाबत रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता कहा की क़ानून को किसी को हाथ मे लेने की आवश्यकता नहीं है, एसपी ने कहा की युवक युवती केरल मे है उससे पूछताछ के लिए रामगढ़ की पुलिस टीम पहुंच चुकी है दोनों को शीघ्र की रामगढ़ लाया जाएगा, रामगढ़ जिला मे सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम भाव, सौहार्द पूर्ण तरीके से रहते है माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा।

जिला प्रशासन शीघ्र ही आरोपी पकडकर लाने का काम करें :सांसद चंद्रप्रकाश
लव जिहाद मामला को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने जिला प्रशासन से मांग किया है की हिन्दू समुदाय के बहन बेटियों के साथ गलत करने वालों को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार किया तथा चितरपुर मे शांति बहाल किया जाए वर्ना भविष्य मे उग्र आंदोलन की जा सकती है इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए चितरपुर को पुलिस छावनी मे तब्दील किया गया था,अभी स्थिति नियंत्रण मे है शांति पूर्ण है।