नम आंखों से मां सरस्वती प्रतिमा को भक्तों ने दी अंतिम विदाई

रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। कनकी पंचायत होसीर गांव में जनता क्लब ओहदारी टोला बड़े धूमधाम से मनाई गई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाग्य पूजा के आयोजन हुआ भक्तों ने में सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया पूजा आराधना के बाद हवन किया गया। भक्तों के बीच खिचड़ी के भोग वितरित किया गया।
शाम को मां सरस्वती बिसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया। मौके पर जनता क्लब के रामप्रवेश शर्मा, राहुल कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, सुमित, आनंद, कुलदीप महतो, राज, मोनू कुमार बॉबी कुमार, दीपेंद्र, मनोज, शुभम, सुभाष, कुंदन कुमार, अमन कुमार रोशन पटेल, डेविड कुमार, श्लोक कुमार, निखिल कुमार, नवयुवक कल्ब से बिनोद कुमार
बासुदेव महतो धनेश्वर महतो पंकज कुमार, वकील महतो, शंकर महतो, बबलू, दिलीप, रोहित, राहुल, सुमित, निशांत, चंदन, महावीर महतो आदि कई लोग शामिल थे।