Blogझारखण्डटेक्नोलॉजीदेश-विदेशधर्म-कर्मफाइनेंसमनोरंजनराजनीतिराज्यलाइफस्टाइललेटेस्ट खबरेंस्पोर्ट्स

नम आंखों से मां सरस्वती प्रतिमा को भक्तों ने दी अंतिम विदाई

रिपोर्ट एस कुमार

गिद्दी/सिरका। कनकी पंचायत होसीर गांव में जनता क्लब ओहदारी टोला बड़े धूमधाम से मनाई गई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाग्य पूजा के आयोजन हुआ भक्तों ने में सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया पूजा आराधना के बाद हवन किया गया। भक्तों के बीच खिचड़ी के भोग वितरित किया गया।

शाम को मां सरस्वती बिसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया। मौके पर जनता क्लब के रामप्रवेश शर्मा, राहुल कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, सुमित, आनंद, कुलदीप महतो, राज, मोनू कुमार बॉबी कुमार, दीपेंद्र, मनोज, शुभम, सुभाष, कुंदन कुमार, अमन कुमार रोशन पटेल, डेविड कुमार, श्लोक कुमार, निखिल कुमार, नवयुवक कल्ब से बिनोद कुमार

बासुदेव महतो धनेश्वर महतो पंकज कुमार, वकील महतो, शंकर महतो, बबलू, दिलीप, रोहित, राहुल, सुमित, निशांत, चंदन, महावीर महतो आदि कई लोग शामिल थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *