
दिव्यांग महिला पैरा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन को लेकर शिविर का आयोजन
रामगढ़। भारत देश के प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में झारखंड प्रदेश के दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन को लेकर छावनी परिषद के फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़ में शनिवार से शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें राज्य कई जिले के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हुए, चयन शिविर में मुख्य अतिथि दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़, उद्घाटन कर्ता निर्वातमान मुखिया नगर परिषद रामगढ़ के मनुआ के अम्बरीन मंजर वा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संरक्षक शाहिद सिद्दीकी, समाजसेवी आरिफ कुरैशी ,
संगठन सचिव डॉ लालदेव प्रसाद, निर्देशक अतहर अली, कोषाध्याय संदीप करमाली, गुलाम रब्बानी, हजारीबाग दिव्यांग महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष नेहा परवीन आदि शामिल होकर खिलाड़ियों को चयन किया। इससे पूर्व अतिथियों को झारखंड पैरा क्रिकेट के खिलाड़ियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
चयन शिविर के आयोजन पर बताया गया कि दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के बैनर तले आगामी 30 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 को रामगढ़ के छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंडमें नेशनल दिव्यांग महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है ,
जिसमें भारत देश के उड़ीसा प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि टीम भाग ले रही है, झारखंड महिला क्रिकेट टीम के कोच जितेंद्र कुमार, अर्शी राज, सलमान मौजूद रहे, झारखंड टीम के चयन में मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने विशेष रूप से खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन किया।