
गिद्दी। डाडी प्रखंड में DDU-GKY परियोजना के तहत मोबिलाइजेशन शिविर सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक निर्मल महतो और उर्फ तिवारी महतो, प्रखंड प्रमुख दीपा देवी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कमल कांत वर्मा, बीपीएम सुधीर कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रीमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया।
रोजगार मेले में आठ कंपनियां से PIA रोजगार की जानकारी देने हेतु मेले में शामिल हुई। विधायक ने कहा कि उक्त परियोजना भारत सरकार की सबसे प्रमुख योजनाओं में एक है। अतः इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवक और युवतियां को उठाना चाहिए जिनकी उम्र 18-35 वर्ष है और कम से कम 05वीं एवं अधिकतम योग्यता बीए हो प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं

साथ ही प्रशिक्षण के बाद अपने हुनर के अनुसार उनके द्वारा रोजगार पाया जा सकता है। बच्चे रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। साथ ही पीआईए के कर्मियों के द्वारा अपने-अपने ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, सीएमओ, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई।
डाड़ी बीपीएम के द्वारा बताया गया कि DDU-GKY परियोजना अंतर्गत बच्चों को ट्रेनिंग, बुक्स कॉपी ,उनका रहना-खाना, सारी सुविधाएं बिल्कुल नि:शुल्क दिया जाता है।डाडी प्रखंड के सैकड़ो युवक एवं युवतियां जो रोजगार चाहते हैं, उनके द्वारा मेले में भाग लेकर अपना अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।