
सेवानिवृति नौकरी का हिस्सा : डॉ. नदीम अनवार
सेवानिवृतकर्मी ओम प्रकाश मुंडा का हुआ स्वागत, उपहार देकर दी गई विदाई
भुरकुंडा (रामगढ़)। सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा में अस्पतालकर्मी के सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर अतिथि डॉ. नदीम अनवर और डॉ. रिया कुमारी ने सेवानिवृति कर्मी पियून ओमप्रकाश मुंडा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
मौके पर डॉ. नदीम अनवर ने कहा कि सेवानिवृति नौकरी का हिस्सा होता है। हर कर्मी को एक न एक दिन इस रास्ते से गुजरना ही पड़ता है। उन्होंने ओमप्रकाश मुंडा के स्वस्थ शरीर और सुखद जीवन की कामना करते हुए विदाई दी।

इधर अस्पतालकर्मियों ने भी ओमप्रकाश मुंडा को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि ये हमेशा अस्पताल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
मौके पर ललन प्रसाद, फारूक राजा, राहुल झा, जोगेंद्र बड़ाईक, अमलेश भौमिक, कन्हैया सिंह यादव, रंजन राम, दिवाकर, जितेंद्र, सिस्टर कुजूर, रजनी गुलाब एक्का, सुनीता देवी, जयमुंती देवी, रुखसाना, सत्यनारायण गुप्ता, राजेंद्र मुंडा, बाबू दास सहित समस्त अस्पताल परिवार मौजूद थें।