रामनवमी को लेकर भुरकुंडा में निकला फ्लैग मार्च, शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील

भुरकुंडा (रामगढ़)। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को भुरकुंडा में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान पूरे पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र वासियों से रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
फ्लैग मार्च में पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ मनोज कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, एसआई कुणाल कुमार, अविनाश कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी ओर सस्त्र बल शामिल थे।
मार्च के दौरान अधिकारियों ने आमजनता से अपील किया कि रामनवमी पर सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने से बचें। पुलिस एवं प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया गया और यह विश्वास दिलाया गया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।