
विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित सभी 16 टीमों को प्रदान किया गया फुटबॉल किट
भुरकुंडा (रामगढ़)। पीवीयूएनएल द्वारा इमली ग्राउंड हेसला में 12 फरवरी से आयोजित द्वितीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शनिवार को गेगदा बनाम हरिहरपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें गेगदा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिहरपुर टीम को 2-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया लिया।
टूर्नामेंट में शामिल सभी 16 टीमों को फुटबॉल किट प्रदान की गई। फाइनल मैच के विजेता और उपविजेता टीम को जियाउर रहमान ने विनर और रनर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेलों में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर सार्थक कदम उठाती रहेगी। उन्होंने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन कर आगे भी खेलों में अपना दमखम दिखाने की बात कही। कहा गया कि इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और फुटबॉल के प्रति उत्साह बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।