योग सप्ताह के अंतर्गत डीएवी गिद्दी ए में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

गिद्दी। सीसीएल के तत्वाधान में योग सप्ताह के अंतर्गत डीएवी गिद्दी ए में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता में चारों सदन के प्रतिभागियों ने भाग लिए। इस प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन प्रथम स्थान पर और दयानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहा।विदित हो यह योग सप्ताह सीसीएल के निर्देशन में हो रहा है।
जिसमें पांच दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थीम “योग से योग्य ” था। श्रद्धानंद सदन के प्रतिभागियों में कुमार अभिजीत आनंद (वर्ग 12) और हरसुभ कुमार सिंह(9B) को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
दयानंद सदन के प्रज्ञान पांडे (10A) और अभिषेक भौमिक(10A)संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। यह प्रतियोगियों का क्विज मास्टर श्री बबलू कुमार पांडे थे।प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।