
भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा पंचायत भवन में आगामी 22 दिसंबर को सम्बल पुरिया घासी समाज झारखंड प्रदेश की बैठक आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के जग्गू घांसी, रवि दीप, विजय कुमार, रंजीत, दीप, छुन्नू, सागर, सुरज, सतीश, सागर, बजरंग आदि ने बताया
कि भुरकुंडा पंचायत में 22 दिसंबर को 3 बजे आहुत बैठक में रामगढ़ जिले के सभी सदस्य शामिल होंगे। इसमें शिक्षा, समाज का उत्थान, समाज की मजबुती और एकजुटता पर बल देते हुए मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।