झारखण्डराजनीति

गिद्दी का युवक संजय पश्चिम बंगाल से लापता

रामगढ़। गिद्दी तूफान चौक(हजारीबाग) निवासी संजय कुमार राय पिता माधव चंद्र राय, चाचा शक्ति पोदो राय है. जो 14 दिसंबर 2024 को अपने गांव ग्राम सुरसाकुड़ी राजपूतडीह, थाना पुरुलिया, पोस्ट चिड़का, जिला पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) गया हुआ था.

बीते 17 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे नाश्ता कर करके सुरसाकुड़ी गांव घूमने निकला, लेकिन घर नहीं लौटा, अंतिम बार चासरोड में देखा गया था, लापता युवक संजय कुमार राय की मानसिक स्थिति बचपना जैसा है, परिजनों ने सूचना देने के लिए मोबाईल 7488 54 0742, 7493 87 4006 व 6295 847151 देने का आग्रह किया है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *