
रामगढ़। गिद्दी तूफान चौक(हजारीबाग) निवासी संजय कुमार राय पिता माधव चंद्र राय, चाचा शक्ति पोदो राय है. जो 14 दिसंबर 2024 को अपने गांव ग्राम सुरसाकुड़ी राजपूतडीह, थाना पुरुलिया, पोस्ट चिड़का, जिला पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) गया हुआ था.
बीते 17 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे नाश्ता कर करके सुरसाकुड़ी गांव घूमने निकला, लेकिन घर नहीं लौटा, अंतिम बार चासरोड में देखा गया था, लापता युवक संजय कुमार राय की मानसिक स्थिति बचपना जैसा है, परिजनों ने सूचना देने के लिए मोबाईल 7488 54 0742, 7493 87 4006 व 6295 847151 देने का आग्रह किया है।