
शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे से ज्ञान गुण सागर की प्राप्ति हेतू मनोकामना किया
रजरप्पा l रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई, विद्या की देवी सरस्वती से छात्र-छात्राओं ने ज्ञान गुण सागर की प्राप्ति के लिए कामना किया,चितरपुर स्नातक महाविद्यालय एवं इंटरमीडिएट महाविद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के दौरान मां सरस्वती से छात्रों ने लिया वरदान
इस दौरान अलग-अलग पूजा स्थलों को छोटे बड़े पंडाल बनाए गए, विद्यादायिनी देवी की आरती की गई मनोकामना के लिए छात्रों ने पूजा अर्चना में भाग लिया आशीर्वाद प्राप्त किया, पूजा पंडाल पर भक्ति के गीतों से पूरा गूंजायमान रहा दिनभर भक्ति में डूबा रहा,इस मौके पर चितरपुर महाविद्यालय में रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव कु. जायसवाल पहुंचे

और विभिन्न पूजा पंडालो मे पहुंचकर मां सरस्वती देवी के प्रतिमा दर्शन कर शीश झुकाए आशीर्वाद प्राप्त किया, सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के डीएवी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मां सरस्वती की आराधना कर पूजा अर्चना किया गया, दुलमी प्रखंड क्षेत्र के आरएनसी इंटर महाविद्यालय सिरु बुधबाज़ार, सरकारी और गैर सरकारी,प्राथमिक, मध्य विद्यालय एवं
हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, कई स्थानों में क्लब के द्वारा पूजा अर्चना की गई, केवी हाई स्कूल लारी, उच्च विद्यालय सांडी, चितरपुर, मारगमर्चा,कुंदरू कला,
मुरुबंदा, बडकीपोना,माइल, सुक्रिगड़ा,लारी, छतरमांडू सोसो, दुलमी,सिकनी,होन्हे,सरैया, कुलही, कोरचे, इचातु, सहित सैकड़ो शैक्षणिक संस्थानों में स्कूली छात्रों द्वारा मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई l